झुंझुनूं, राजकीय महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत छात्राओं के लिए ऑनलाइन नवीनीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया 23 जून 2025 से सक्रिय हो चुकी है और छात्राएं 22 जुलाई 2025 तक अपना नवीनीकरण करा सकती हैं।
ईमित्र के माध्यम से करें नवीनीकरण
राजकीय कन्या महाविद्यालय के नोडल प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह ने बताया कि यह नवीनीकरण स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए लागू है। छात्राएं ईमित्र केंद्र से अपनी एप्लिकेशन आईडी और जन आधार नंबर की सहायता से प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं।
नोडल अधिकारी ने दी प्रक्रिया की जानकारी
नोडल अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि छात्राओं को निर्धारित फीस ईमित्र के माध्यम से जमा कर अगली कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। यह प्रक्रिया केवल नियमित छात्राओं के लिए लागू है।
समय पर नवीनीकरण अनिवार्य
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद नवीनीकरण नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी छात्राओं से अनुरोध है कि वे समय रहते अपना नवीनीकरण करवा लें।