Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

DEO सुभाष चंद्र ढाका से जुड़े मामले का शिकायती पत्र भेजा मुख्यमंत्री को

सुलोचना देवी निवासी अशोक नगर बगड़ ने मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को भेजा शिकायती पत्र

नियम विरुद्ध निलंबन, APO, नियुक्ति, स्थानांतरण करके भ्रष्टाचार करने का लगाया गया है आरोप

भेजे गए पत्र में शामिल किए गए हैं आठ मुख्य बिंदु

वही पत्र में लिखा गया है कि DEO पर लोकायुक्त में 2012 में BEEO रहते हुए करोड़ों रुपए के गबन की चल रही है जांच

वही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले का भी किया गया है उल्लेख

मुख्यमंत्री से की गई है शीघ्र ही कार्रवाई की मांग