Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

बी सी सी क्रिकेट क्लब का समापन

नवलगढ़, बिरोल गांव के गुनाणा जोहड़ में पिछले 14 दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम को किया गया। जिसमें अब तक 64 टीमों ने भाग लिया था। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कटेवा, अध्यक्षता सैनी समाज के अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन नगर पालिका नवलगढ़ सुरेंद्र सैनी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच घासीराम सैनी, अतिथि पार्षद हितेश थोरी, बाबूलाल सैनी सुखदेव सिंह पूनिया सांवरमल राड़ मंचस्थ अतिथि थे। मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कहा कि आज के युवाओं का खेल क्रिकेट बनता जा रहा है। खेल खेल के साथ में युवा अन्य खेलों में भी रूचि ले रहे हैं। इस अवसर पर ओम प्रकाश राड़, ओमप्रकाश ,मांगीलाल सैनी, कनीराम सैनी ,हरसा राम सैनी, विक्रम कृष्णिया ,रामनिवास राड़ मनोज राड़ , सम्पत राड़, सुभाष चंद्र सैनी ,फूलचंद सैनी सहित काफी लोग मौजूद थे।