Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

बगड़ में श्रीराम कथा का समापन, राजतिलक की सजाई झांकी

बगड़, श्री चावो वीरो मंदिर के सामने मेहता परिवार की और से चल रही श्रीराम कथा का सोमवार को समापन हुआ। कथा वाचक राजेश शास्त्री ने कहा की श्रीराम कथा सुनने मात्र से सभी दुखो का नाश होता है। भगवान श्रीराम विभीषण को भी कहते है की जो निर्मल मन, निष्कपट भाव से भजता है वो मुझे अवश्य पता है। कपट व छल करने वाला व्यक्ति मुझे नहीं पा सकता। उन्होंने कहा की भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध कर पृथ्वी को राक्षसो से मुक्त किया। अयोध्या आने पर भगवान श्रीराम का राजतिलक किया जाता है। कथा में श्रीराम के राजतिलक की झांकी सजाई गई। कथा के समापन पर मेहता परिवार की और से कथा वाचक राजेश शास्त्री का सम्मान किया गया। मंगलवार को सुबह 11 बजे हवन होगा। पुरुषोत्तमलाल शर्मा ने कथा में आये श्रद्धालुओं का आभार जताया।

कथा में चेयरमैन गोविन्द सिंह राठौड़,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राकेश शर्मा,नरेश शर्मा,पार्षद प्रतिनिधि मुकन्द सिंह राजपुरोहित, पार्षद अजय सिंह,गंगाराम रूंगटा,रघुवीर पुरोहित,गोपाल सुवामी, पुरुषोत्तमलाल शर्मा, सुभाष शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप शर्मा,जितेन्द्र शर्मा,मुकुल शर्मा,सतीश मरोलिया,रामवतार जागिड़, रवि शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।