झुंझुनूं में चार सीट पर कांग्रेस आगे, एक पर बसपा, नवलगढ में भाजपा आगे

झुंझुनूं, झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला आगे चल रहे है, वही कांग्रेस से पितराम काला पिलानी से आगे तथा मण्डावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी आगे, सूरजगढ से कांग्रेस के श्रवण कुमार आगे , खेतड़ी में बसपा प्रत्याशी मनोज घूमरिया आगे चल रहे है। वही नवलगढ़ सीट से भाजपा आगे चल रही है।