Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

कांग्रेस नेता सुनील बने AICC के लीडरशीप डेवलमेंट मिशन के लोकसभा कॉर्डिनेटर

दौसा लोकसभा कॉर्डिनेटर

झुंझुनू, जेएनयू दिल्ली NSUI इकाई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील झाझडिया को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के लीडरशीप डेवलपमेन्ट मिशन (LDMM) के लिए SC/ST रिजर्व लोकसभा सीट का लोकसभा कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। लीडरशीप डेवलमेंट मिशन राहुल गांधी के निर्देशन में SC/ST के लिए रिजर्व लोकसभा सीटों पर आगामी लोकस चुनावों कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा से संबंधित इस नियुक्ति पर पूर्व युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संतोष सैनी संदीप राजगढ़, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग कॉर्डिनेटर सत्येन्द्र यादव युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रत्याशी सुधींद्र मूड सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई एवं राहुल गांधी सहित कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया।