Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

काग्रेस महासचिव का सराय व बाघोली में हुआ नागरिक अभिनंदन

बाघोली,  अलवर से चलकर नीमकाथाना होते हुए बाघोली शादी शिरकत में आने पर काग्रेस प्रदेश महासचिव अशोक सैनी का उदयपुरवाटी सीमा पर सराय में तोरण द्वार बनाकर  इंडियन काग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ के कांग्रेस प्रदेश सचिव केके सैनी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यक्रताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। वही जोधपुरा में काग्रेस के युवा कार्यक्रर्ता लखन बुडानिया, दिनेश मीणा, हितेश मीणा, जिपस जगदीश सैनी, महावीर मीणा बाघोली में मेघराज सैनी, अशोक सैनी श्रीमाधोपुर, बनवारीलाल सैनी बाघोली, बलवन्त सैनी, सीताराम सैनी , रामनिवास उदयपुरवाटी ,मीनू सैनी, प्रेमप्रकाश सैनी, पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी , मंदीप मीणा आदि ने स्वागत किया। महासचिव सैनी कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में काग्रेस को मजबूत बनाकर दो तिहाई बहुमत से जिताने के लिए कहा। भाजपा सरकार ने महगाई बढ़ाकर आमजन को नुकसान पहुँचाया है। काग्रेस सरकार हमेशा गरीबो की हितेषी रही है। इस दोरान सैकड़ौ लोग मौजुद थे।