Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इस्लामपुर में संविधान संगोष्ठी की तैयारी बैठक सम्पन्न

Islampur village meeting held for constitution seminar preparations Jhunjhunu

इस्लामपुर (झुंझुनूं)। 26 नवंबर को होने वाले संविधान दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम को लेकर इस्लामपुर गांव में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भीम आर्मी भारत एकता मिशन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुनींद्र गर्वा ने की।


अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरुआत

बैठक की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अजय लोहरण को ग्रामीण मंडल महासचिव घोषित किया गया।


हिरवा गांव में 26 नवंबर को बड़ा कार्यक्रम

भीम आर्मी जिला सचिव एवं उपसरपंच रविंद्र गर्वा ने बताया कि
“26 नवंबर को सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हिरवा गांव में भंते विनयपाल जी के सानिध्य में संविधान संगोष्ठी आयोजित होगी।”

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे:

  • अनिल धेनवाल (राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य, महाराष्ट्र व एमपी प्रभारी)

विशिष्ट अतिथि:

  • जितेंद्र हटवाल, प्रदेशाध्यक्ष
  • अमरचंद हरसोलिया, प्रदेशाध्यक्ष (ASP)

अन्य अतिथि:

  • रघुवीर सिंह जोसवाल, प्रदेश महासचिव
  • सत्यवान इंदासर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष

अध्यक्षता करेंगे:

  • शकुन जिलोवा, सूरजगढ़ विधानसभा प्रत्याशी

संविधान संगोष्ठी बहुजन एकजुटता का प्रतीक: जिला अध्यक्ष

जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने कहा—
“यह संगोष्ठी बहुजन समाज की एकजुटता का मजबूत संदेश देगी। झुंझुनूं जिले में गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक लगातार संपर्क किया जा रहा है। यह कार्यक्रम संगठन और पार्टी को नई ऊर्जा देगा।”


कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित

बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य:
रविंद्र गर्वा, मुनींद्र गर्वा, दिनेश बरवड़, अजय लोहरण, दामोदर गर्वा, राजेंद्र बरवड़, मंजीत गोठवाल, मुकेश गर्वा, राजेश गोयन, सुनील गर्वा, विक्की टेलर, राहुल तानान, रंगलाल, अमित गर्वा सहित कई भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे।