Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाय स्कूल में जनसहयोग से होंगे ग्यारह लाख के निर्माण कार्य

एडीपीसी को दिया चार लाख इक्क्यावन हजार का चेक

झुंझुनू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय में सोमवार को समग्र शिक्षा झुन्झुनू की एडीपीसी कमला कालेर,एपीसी कमलेश तेतरवाल,पीओ बबिता सिंह ने विद्यालय के भौतिक व शैक्षिक विकास हेतु स्टाफ सदस्यों,भामाशाह प्रेरकों व ग्रामीणों के साथ बैठक की व आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर राबाउमावि बाय के प्रधानाचार्य जुगल किशोर,भामाशाह प्रेरक राजकिशोर पूनिया, पूर्व सरपंच बहादुरसिंह शेषमा ने एडीपीसी कमला कालेर को चार लाख इक्क्यावन हजार का चेक सुपुर्द किया। भामाशाह प्रेरक राजकिशोर पूनिया व बहादुरसिंह शेषमा का विद्यालय विकास में योगदान के लिए माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि इस राशि से मुख्य मंत्री जनसहभागिता योजना में लगभग ग्यारह लाख रुपये की लागत से विद्यालय में एक कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद लोहिया,अशोक कुमार भैड़ा, संदीप कुमार शर्मा, श्री राम बोयल, विजेंद्र कुमार मीणा, जितेंद्र सिंह निर्वाण, प्रभु दयाल मीणा भी उपस्थित रहे।