झुंझुनूं जिले में आज से उपभोक्ता अधिकारों को लेकर बड़ा जागरूकता अभियान शुरू होने जा रहा है। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा आयोजित 30 दिवसीय Consumer’s Voice न्यायोत्सव का शुभारंभ सोमवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन भी सहयोग करेगा।
ऑनलाइन उपभोक्ता जागरूकता शपथ अभियान की शुरुआत
शुभारंभ समारोह के साथ ही ऑनलाइन उपभोक्ता जागरूकता शपथ अभियान भी लॉन्च किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से जिले के 1 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को डिजिटल रूप से शपथ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
शपथ लेने के बाद उपभोक्ता को उसका डिजिटल प्रमाण-पत्र ईमेल पर भेजा जाएगा। इसके लिए एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिसे स्कैन कर कोई भी व्यक्ति आसानी से शपथ ले सकता है।
बिल लेना, मानकों की जांच और सेवादोष पर कार्रवाई
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि यह अभियान उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसमें मुख्य रूप से इन बातों पर जोर रहेगा-
- हर खरीद पर बिल लेना
- खरीदी गई वस्तु के गुणवत्ता मानकों की जांच
- सेवादोष या अनुचित व्यापार व्यवहार की स्थिति में आयोग से न्याय पाने की प्रक्रिया
- टैक्स चोरी पर रोक लगाने में सहयोग
मील ने आमजन से इस जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।
रंगोली, संगोष्ठी और सम्मान समारोह भी होंगे शामिल
इस महीने भर चलने वाले न्यायोत्सव में जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग, अधिवक्तागण और विद्यार्थी भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
आयोजन के दौरान रंगोली प्रतियोगिता, संगोष्ठी, जागरूकता रैली और सम्मान समारोह भी किए जाएंगे।
अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने युवाओं, विद्यार्थियों और आम उपभोक्ताओं से सोमवार सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने तथा इस बड़े जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है।