Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में शुरू होगा 30 दिन का ‘Consumer Voice न्यायोत्सव’, अवकाश दिवस पर भी खुलेगी न्याय टेबल

झुंझुनूं जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा शुरू किए गए 30 दिवसीय Consumer Voice न्यायोत्सव का दृश्य
झुंझुनूं जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा शुरू किए गए 30 दिवसीय Consumer Voice न्यायोत्सव का दृश्य

झुंझुनूं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग उपभोक्ता अधिकार दिवस (24 दिसंबर) को विशेष बनाने के उद्देश्य से 30 दिवसीय विशेष अभियान प्रारंभ करने जा रहा है। ‘Consumer Voice न्यायोत्सव’ नामक यह कार्यक्रम सोमवार, 24 नवंबर से शुरू होगा।

आयोग ने इस बार एक महत्वपूर्ण नवाचार किया है। न्यायोत्सव के दौरान अवकाश दिवस पर भी उपभोक्ता आयोग में न्याय टेबल संचालित की जाएगी। उद्देश्य है लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण तथा दोनों पक्षों की सहमति से मामलों को लोक अदालत की भावना के अनुरूप सुलझाना।

आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि 30 दिन तक चलने वाले इस अभियान में प्रतिदिन ऐसे मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनमें समझाइश और सहमति से समाधान संभव है।

न्यायोत्सव का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इस अवधि में 1 लाख उपभोक्ताओं को उपभोक्ता अधिकारों की शपथ दिलाई जाएगी, जिसे जिले में उपभोक्ता जागरूकता का अब तक का सबसे बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग पूर्व में भी कई नवाचार कर चुका है। आयोग ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के सहयोग से पहली उपभोक्ता संसद आयोजित की थी और प्रदेश में सर्वाधिक संख्या में प्रकरण निस्तारित करने का रिकॉर्ड भी बनाया है।