Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कॉपर की खुशबु का सहायक प्रोफ़ेसर में चयन

खेतड़ी नगर,केसीसी की अग्रणी शिक्षण संस्थान कैरियर शेपर की छात्रा खुशबू शर्मा का राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में सहायक प्रोफ़ेसर (बॉटनी) में चयन हुआ। संस्था निदेशिका अनिता शर्मा ने खुशबू शर्मा की इस उपलब्धी पर सम्मानित किया। अनिता शर्मा ने बताया कि खुशबू को हाल ही मै राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से एमएससी टॉप करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि छात्रा खुशब ने संस्था का ही नही बल्की खेतड़ी क्षेत्र का नाम राजस्थान में गौरवान्वित किया है। खुशबू के पिता डा. परसुराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय कालाडेरा जयपुर में प्रयोगशाला सहायक पद पर एवं मम्मी गीता देवी गृहणी है। खुशबू ने अपनी सफ़लता का श्रेय डॉ जसवन्त शर्मा गुरूजनों एवं माता पिता को दिया। खुशबू ने बताया कि यह सफलता स्कूल में संचालित फाउंडेशन कोर्स एवं डॉ जसवन्त शर्मा के समय समय पर दिए गए मार्गदर्शन से मिली। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने जश्न मनाया।