Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कोरोना यौद्धा के रूप में अपनी डयूटी निभा रही सुनीता

राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में

मंडावरा (झाबरमल शर्मा) ग्राम के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो माह से कोरोना योद्धा के रूप में अपनी ड्यूटी दे रही है। सुनीता पिछले 6 साल से मंडावरा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम है तथा मूलत: सुनीता इंद्रपुरा की रहने वाली हैं। संवाददाता ने सुनीता से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि लोगों को लॉक डाउन की सख्ती से पालना करनी चाहिए अपने घरों में सुरक्षित रहना चाहिए। सुनीता ने बताया कि घर परिवार के साथ-साथ देश सेवा करने का भी हमारा प्रमुख कर्तव्य बनता है। धन्यवाद है कोरोना योद्धाओं को जिनकी बदौलत आज हम और आप सुरक्षित हैं।