Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कोरोना योद्धाओं का गुलाब का फूल भेंटकर किया सम्मान

उदयपुरवाटी में

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के समाजसेवी युवाओं ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी में अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य मेडिकल स्टाफ का गुलाब का फुल भेंटकर व पुष्प वर्षा कर इनका हौंसला अफजाई करते हुए उनका स्वागत किया गया है। साथ ही पुलिस के जवानों का भी स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने परिजनों व बच्चों को छोड़कर दिन-रात अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज समय पर कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में पार्षद श्याम लाल सैनी, डॉ. महेंद्र माली, एचपी गैस एजेंसी प्रबंधक रामप्रताप पुलकित, एड. श्रवण सैनी, युवा नेता रामकरण सैनी, सीताराम जांगिड़, पार्षद प्रतिनिधि महेश सैनी, सुभाष सैनी, मोतीलाल, श्याम छींपा, राजपाल सिंह शेखावत, सुभाष सैनी सहित मौके पर मौजूद थे।