Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गौ संवर्धन संस्थान व गऊ रक्षा दल ने शिंदे सरकार का जताया आभार

झुंझुनू, गौ संवर्धन संस्थान व गऊ रक्षा दल के सदस्यो ने गऊ माता को राज्य माता घोषित करने पर आज शाम शिंदे सरकार का आभार जताया। वही केंद्र सरकार से सम्पूर्ण भारत मे गऊ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की। साथ ही आतिशबाजी कर एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर गौ संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण स्वामी, वेदप्रकाश महनसरीया,देवेन्द्र मोहन छककड, गोपाल शुक्ला, ज्योति प्रकाश शर्मा, सदिप सैनी पंकज टेलर मोती नायक दिनेश स्वामी विनोद नायक सोनू पुरोहित रामशरण वैष्णव राकेश टेकरीवाल कपिल कुमावत राहुल सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।