अस्पताल स्टाफ की तत्परता से बची गाय की जान
झुंझुनूं, झुंझुनूं शहर में सेठ नेतराम मगराज गर्ल्स कॉलेज के पास स्थित कैलाश केसरी अस्पताल के सामने एक गाय नाले में गिर गई।
सूचना मिलते ही अस्पताल के सीए लोकेश पारीक और एचआर मैनेजर इंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत जेसीबी मशीन बुलवाई और स्टाफ के साथ अशोक हल्कारा की मदद से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
लोगों ने जताया आभार
गाय को सकुशल बाहर निकालने के बाद वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल स्टाफ और जेसीबी चालक की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की तुरंत कार्रवाई से न केवल पशु की जान बची बल्कि मानवीय संवेदनाओं का परिचय भी मिला।
समय रहते बचाव से टला हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बचाव कार्य नहीं किया जाता तो गाय को गंभीर चोट लग सकती थी। जेसीबी की मदद से कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू पूरा कर लिया गया।