Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

भाकपा माले इंडिया गठबंधन के कांग्रेसी उम्मीदवार अमित ओला को उप चुनाव में देगी साथ

झुंझुंनू, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा, जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि व झुंझुंनू एरिया सचिव कामरेड रसीद अहमद ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि पार्टी झुंझुंनू विधान सभा उप चुनाव में सांप्रदायिक फासीवादी पार्टी भाजपा को हराने के लिए इंडिया गठबंधन के कांग्रेसी उम्मीदवार अमित ओला का साथ देगी । इस संबंध में भाकपा माले ने झुंझुंनू क्षेत्र में तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रचार अभियान में लगा दिया है । किसान मजदूर विरोधी कार्पोरेट परस्त नीतियों की पक्षधर डबल इंजिन की सरकार की वजह से प्रदेश में बढ रही बेरोजगारी,बेलगाम मंहगाई व अल्पसंख्यकों, दलितों व महिलाओं पर बढ रहे अत्याचारों के विरोध में जनता में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है ।