झुंझुंनू, लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली को आतंकवादी कहने वाले भाजपा सांसद रमेश विधुङी की संसद सदस्यता रद्द करने व उसको गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) के राष्ट्रीय आव्हान पर आज गुढा मोङ झुंझुंनू के पास प्रधानमंत्री व सांसद रमेश विधुङी का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में संसद व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले रमेश विधुङी की संसद सदस्यता रद्द करो, सांसद के नाम पर कलंक रमेश विधुङी को गिरफ्तार करो के नारे लगा रहे थे । प्रदर्शन में पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा,जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड अमर सिंह चाहर, रसीद अहमद, मंजूर, अकरम, धोलुव कमलेश कंस्वा सहित कई कार्यकर्ता थे ।
भाकपा माले ने प्रधानमंत्री व रमेश विधुङी का फूंका पुतला
