लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने की कोशिश बताई जिला प्रशासन की कार्रवाई
झुंझुनूं, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), अखिल भारतीय किसान महासभा और राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन ने सूचना केंद्र के जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण की कार्रवाई का विरोध करते हुए एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि
“सूचना केंद्र जनता की आवाज़ और अभिव्यक्ति का स्थान है, इसे प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है।“
उन्होंने यह भी कहा कि झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर आने वाली आम जनता अखबार पढ़ने, जानकारी जुटाने और अपनी समस्याएं रखने के लिए सहज रूप से सूचना केंद्र का उपयोग करती रही है। प्रशासन का यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जनहित के विरुद्ध है।
बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल थे:
- कामरेड फूलचंद ढेवा, केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
- कामरेड रामचंद्र कुलहरि, राष्ट्रीय सचिव एवं जिला पार्टी सचिव
- कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा, किसान महासभा जिला अध्यक्ष
- कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, जिला उपाध्यक्ष
- कामरेड रामोतार शर्मा, रामस्वरूप मणकश, अनिल रेप्सवाल टोनी, विद्याधर सिंह गर्सा, सुरेन्द्र सिंह पीपली
- कामरेड मनफूल सिंह, राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष
- कामरेड शीशराम गोठवाल, जिला सचिव
- कामरेड सुरेश महला, कामरेड वीरभान सिंह, कामरेड हरी सिंह वेदी, कामरेड राम सिंह बराला, कामरेड हरीओम काला, रविन्द्र पायल आदि।
बैठक में वक्ताओं ने प्रशासन से तुरंत सूचना केंद्र को जन उपयोग हेतु बहाल करने की मांग की और कहा कि जनविरोधी कदमों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।