झुंझुंनू, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ एस सी एस टी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कल के शांतिपूर्ण भारत बंद का भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) समर्थन करती है । भाकपा माले जातीय भेदभाव के संपूर्ण खात्मे के बिना आरक्षण से छेङछाङ को एस सी एस टी की सामाजिक एकता को तोङने का साधन मानती है । भाकपा माले भारत सरकार से मांग करती है कि संसद में कानून पारित कर संविधान में आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था को बरकरार रखा जावे।
21अगस्त के भारत बंद का भाकपा माले का समर्थन
