राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने बच्चों को दिया पढ़ाई और खेल का संदेश
झुंझुनूं।राजस्थान की महिला क्रिकेट टीम की राष्ट्रीय खिलाड़ी गुनगुन सैनी का मध्य प्रदेश में प्रतियोगिता खेलकर लौटने पर सम्मान और अभिनंदन किया गया। गुनगुन सैनी रेखावली ढाणी की निवासी हैं और पूर्व सरपंच मदनलाल सैनी की पोती हैं।
गुरुकृपा शिक्षण संस्थान में हुआ सम्मान
मोतीसिंह की ढाणी स्थित गुरुकृपा शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान
पार्षद प्रदीप कुमार सैनी एवं संस्थान संरक्षक सीताराम सतरावला ने गुनगुन सैनी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में खेल और शिक्षा को लेकर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
बच्चों से संवाद में गुनगुन का संदेश
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने खेलों के लाभ को लेकर सवाल पूछे। इस पर गुनगुन सैनी ने कहा
“हम जितनी रुचि पढ़ाई में रखते हैं, उतनी ही रुचि अगर खेलों में भी रखें तो दिमाग का विकास और तेजी से होता है।”
उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को अपनाने और नियमित अभ्यास की प्रेरणा दी।
फूल मालाओं से हुआ स्वागत
गुरुकृपा शिक्षण संस्थान के संचालक राजेश सैनी ने बताया कि बच्चों ने गुनगुन सैनी का फूल मालाएं पहनाकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में युवा अनिल सैनी ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
बेटियों के लिए बनी प्रेरणा
गुनगुन सैनी का यह सम्मान समारोह क्षेत्र की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना, जिससे खेलों में आगे बढ़ने का हौसला मिला।