Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में पुलिस की क्राइम मीटिंग, बढ़ते अपराधों पर सख्ती

Jhunjhunu police officials review crime status in district meeting

झुंझुनूं, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एक अहम क्राइम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी वृताधिकारी व थानाधिकारी शामिल हुए।

महिला अपराध व साइबर ठगी पर सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में महिला और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर विशेष चिंता जताते हुए इन मामलों में त्वरित जांच व पीड़ित सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त व प्रभावी कार्रवाई करने को कहा।

अवांछित तत्वों और संगठित अपराधों पर निगरानी
उन्होंने निर्देश दिए कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी, संपत्ति संबंधी अपराधों की ट्रेसिंग और संगठित अपराधों पर रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास किए जाएं।

यातायात और जनसंपर्क पर भी जोर
बैठक में शराब पीकर वाहन चलाने, काली फिल्म/गाटर लगे वाहन, बिना हेलमेट चलने जैसे यातायात नियम उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही थानों पर लंबित वाहनों के निस्तारण और परिवादियों से सौम्य व्यवहार बनाए रखने पर बल दिया गया।

अवैध गतिविधियों के खिलाफ मुहिम तेज़
पुलिस अधीक्षक ने नशीले पदार्थों, जुए, सट्टा, आबकारी व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अवैध गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक का संदेश
जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर थाने को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम करना होगा। – बृजेश ज्योति उपाध्याय, एसपी झुंझुनूं