झुंझुनूं, राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी सुविधा देते हुए डिजीटल कॉप सर्वे (DCS) गिरदावरी की प्रक्रिया शुरू की है। खरीफ फसल संवत 2082 की गिरदावरी 15 अक्टूबर 2025 तक पूरी की जानी है। अब किसान ‘राज किसान गिरदावरी एप’ के जरिए स्वयं अपनी फसल दर्ज कर सकेंगे।
मोबाइल एप से गिरदावरी की आसान प्रक्रिया
- किसान गूगल प्ले स्टोर से राज किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करें।
- जन आधार आईडी से लॉगिन कर ओटीपी वेरीफिकेशन करें।
- जिला, तहसील और गांव का चयन कर खसरा नंबर दर्ज करें।
- फसल जोड़ें, उसका क्षेत्रफल सिंचित/असिंचित में दर्ज करें और सेव करें।
किसानों को मिलेगा सीधा फायदा
इस प्रक्रिया से किसान को पटवारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
किसान द्वारा दर्ज जानकारी सीधे सिस्टम में अपडेट हो जाएगी।
सही गिरदावरी होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा।
अधिकारी की अपील
जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर अपनी गिरदावरी पूरी करें, ताकि किसी भी योजना का लाभ लेने में देरी न हो।