नवरात्र में शक्तिपीठ मां शाकंभरी के 9 दिन तक चलते हैं विभिन्न अनुष्ठान
उदयपुरवाटी, क्षेत्र के निकटवर्ती अरावली की पहाड़ियों के मध्य स्थित सकराय गांव में स्थित मां शाकंभरी के दरबार में रविवार को नवमी पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। रामनवमी के उपलक्ष में मैया के दरबार में भक्तों की हर बार अच्छी भीड़ रहती है। सकराय में स्थित विभिन्न धर्मशालाओं में चल रहे अनुष्ठान भी अष्टमी एवं नवमी को कन्या पूजन के साथ पूर्ण हो जाते हैं। इधर मदन मोहन मंदिर में ज्योतिषाचार्य केदार शर्मा एवं सुमन शर्मा के सानिध्य में चल रहे शतचंडी अनुष्ठान रविवार को महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ। शाकंभरी मैया की पंडित अंकित शर्मा एवं विकास शर्मा के द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है।