Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

करंट लगने से दुकानदार घायल

मिठाई की दुकान में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] मिठाई की दुकान में बिजली का करंट लगने से दुकानदार घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर को मंडी स्थित धुपिया रेस्टोरेंट में दुकानदार विजेन्द्र धुपिया को बिजली का करंट लगने से वह घायल हो गया। सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से घायल को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।