Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: पुलिस की कार्रवाई: साइबर अपराध में खाताधारक गिरफ्तार

Khetri police arrested cyber crime linked bank account holder Jhunjhunu

खेतड़ी (झुंझुनूं)। पुलिस थाना खेतड़ी ने साइबर अपराध संबंधी शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध बैंक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

अभियान अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी खेतड़ी जुल्फीकार अली (RPS) के सुपरविजन में संचालित हुआ।
इस दौरान थानाधिकारी कैलाशचंद (उपनिरीक्षक) के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर पुलिस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए एक खाताधारक को गिरफ्तार किया।

संदिग्ध बैंक खाता हुआ चिन्हित

भारत सरकार के साइबर पुलिस पोर्टल पर विभिन्न जिलों की बैंक शाखाओं द्वारा जारी संदिग्ध खातों की सूची प्राप्त हुई थी।
इन खातों में से एक खाते के खाताधारक विजय कुमार भार्गव के नाम पर कई साइबर ठगी शिकायतें NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) पर दर्ज थीं।

आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बैंक से आरोपी की खाता डिटेल और ट्रांजेक्शन रिपोर्ट प्राप्त कर जांच की।
इसके बाद आदेशानुसार विभिन्न शिकायतों में संलिप्त खाताधारक गैरसायल विजय कुमार भार्गव को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान इस प्रकार है —
नाम: विजय कुमार भार्गव
पिता का नाम: राजेश कुमार भार्गव
उम्र: 21 वर्ष
निवासी: वार्ड नंबर 02, लोयल, पुलिस थाना खेतडीनगर, जिला झुंझुनूं

साइबर अपराध पर पुलिस की सख्ती

पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।
सभी बैंक शाखाओं को संदिग्ध खातों की निगरानी और रिपोर्टिंग के निर्देश दिए गए हैं।

थानाधिकारी कैलाशचंद ने कहा, “साइबर ठगी में प्रयुक्त संदिग्ध खातों की जांच लगातार जारी है। लोगों को सतर्क रहकर ही ऑनलाइन लेनदेन करना चाहिए।”