Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं: बबाई पुलिस की साइबर अपराध पर कार्रवाई, दो गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrested two persons in cyber crime bank account case

बबाई (झुंझुनूं)। जिले की बबाई थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बैंक खाते किराये पर देने और लेने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

कैसे हुआ खुलासा?

भारत सरकार के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर विभिन्न बैंकों से संबंधित संदिग्ध खातों की शिकायतें मिली थीं। इन खातों को म्यूल अकाउंट बताया गया, जिनका उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था।

बैंकों से खातों का विवरण मंगवाकर जांच की गई और खाताधारकों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ खाताधारकों ने अपने बैंक खाते किराये पर दिए थे।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS), एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी खेतड़ी करणीसिंह (RPS) के निर्देशन में, थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।

टीम ने साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और संदिग्ध खातों की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी अनुसंधान जारी रहेगा और अलग से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मनमोहन पुत्र हनुमानप्रसाद यादव (25 वर्ष), निवासी अहीरों की ढाणी, तन डाडा फतेहपुरा, थाना मेहाडा, जिला झुंझुनूं।
  2. हरिश सैनी उर्फ विशाल पुत्र बिशनदयाल माली (20 वर्ष), निवासी ढाणी मालियों/स्वामियों की ढाणी, तन बेसरडा, थाना मेहाडा, जिला झुंझुनूं।