झुंझुनूं, जिले में सक्रिय साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक दिवसीय विशेष सघन अभियान चलाया। यह कार्रवाई लगातार बढ़ती ऑनलाइन ठगी की शिकायतों के मद्देनज़र की गई।
पुलिस का बड़ा ऑपरेशन
जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देश और पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अभियान में 26 पुलिस टीमों ने एक साथ दबिश दी।
इन टीमों में 114 अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे।
62 ठिकानों पर छापेमारी
कुल 62 स्थानों पर छापे के दौरान पुलिस थाना मण्ड्रेला ने एक व्यक्ति को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
वहीं, जिले के अन्य थानों ने 5 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
जनता से अपील
झुंझुनूं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत तुरंत साइबर पोर्टल 1930 पर दर्ज कराएं।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में साइबर अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।