Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: नवलगढ़ में साइबर क्राइम पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Nawalgarh police arrest 9 cyber crime accused and seize two vehicles

9 गिरफ्तार, 2 वाहन जब्त

नवलगढ़ (झुंझुनूं)। जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नवलगढ़ थाना पुलिस ने 9 खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिज़ायर और एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया।

कार्रवाई का नेतृत्व

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी राजवीर सिंह चंपावत (RPS) की देखरेख में हुई। थाना अधिकारी सुगन सिंह (पु.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर पुलिस पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर छापेमारी की।

साइबर पोर्टल से मिली जानकारी

भारत सरकार के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर संदिग्ध बैंक खातों से जुड़ी कई शिकायतें दर्ज थीं। इन्हीं शिकायतों की जांच में 9 खाताधारकों की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने इन खाताधारकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया और आगे की पूछताछ जारी है।

जब्त वाहन

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से मिले दो वाहनों के कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने एक स्विफ्ट डिज़ायर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सूर्य प्रताप (32) निवासी नवलंगी
  2. कुलदीप (30) निवासी नवलंगी
  3. दिलप्रकाश (30) निवासी निवाई
  4. राजेश कुमार (31) निवासी कारी
  5. राजकुमार (19) निवासी बिरोल
  6. राजेश कुमार (48) निवासी चैलासी
  7. कपिल (40) निवासी बड़वासी
  8. प्रहलाद (50) निवासी चैलासी
  9. संदीप नागा (35) निवासी नागा की ढाणी, सीकर

पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। जिन खाताधारकों ने अपने बैंक खाते किराए पर दिए हैं, उनके खिलाफ भी अलग से कानूनी कार्रवाई होगी।