झुंझुनूं साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के मामले में फरार चल रहे 2500 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी भजनलाल उर्फ भजनाराम उर्फ सरदार पिछले एक साल से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
एक साल से फरार था आरोपी
आरोपी भजनलाल पुत्र मंगलाराम, निवासी विश्नोइयों की ढाणी, फगलासर भालु राजवा, थाना चामू, जोधपुर ग्रामीण, एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उस पर आर्म्स एक्ट, डकैती, लूट, चोरी और मारपीट जैसे कुल 12 मामले दर्ज हैं।
₹12 लाख की साइबर ठगी में था शामिल
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इंदु शर्मा के पति मुकेश कुमार के बैंक खाते की सिम डुप्लीकेट करवा कर नया एटीएम बनवाया और ₹12,31,163 की ठगी की। यह पूरा मामला झुंझुनूं साइबर थाना में दर्ज किया गया था।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत व फूलचंद मीणा के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीणा की टीम ने तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को जोधपुर ग्रामीण से गिरफ्तार किया।