झुंझुनू, झुंझुनू साइबर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग में निवेश पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 22 लाख से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
क्या है मामला?
परिवादी राकेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया और उसके साथ 22 लाख 30 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली।
इस मामले में पूर्व में महिला आरोपी चंचल सैनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
गिरफ्तारी की कार्यवाही ऐसे हुई
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचंद मीणा के निर्देशन में तथा थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीणा (RPS) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की ट्रैकिंग की गई और श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर थाना क्षेत्र से आरोपी धर्मपाल को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि धर्मपाल के बैंक खाते में करीब 4 लाख रुपए साइबर ठगी के मिले हैं।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: धर्मपाल पुत्र ईसरसिंह
- जाति: रायसिख
- उम्र: 42 वर्ष
- निवासी: 4 एफडी, रायसिंहनगर, थाना गजसिंहपुर, जिला श्रीगंगानगर
साइबर ठगी के मामलों पर सतर्कता जरूरी
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट योजनाओं में लालच में आकर निवेश न करें। किसी भी अनजान लिंक, कॉल या ऐप से मिली योजना की पहले सत्यता की जांच करें, अन्यथा आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।