Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: एनआईसी झुंझुनूं ने शिक्षकों को साइबर ठगी से बचने के बताए उपाय

Jhunjhunu teachers attend NIC cyber security awareness training session

झुंझुनूं, साईबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत एनआईसी झुंझुनूं की ओर से साईबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें शिक्षा विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स और संदर्भ व्यक्तियों को ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कमलेश सैनी, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पूनम महला और साईबर क्राइम सेल के राजेन्द्र सिंह ने किया।

सत्र के दौरान उपस्थित शिक्षकों को फिशिंग स्कैम, केवाईसी फ्रॉड, ओटीपी स्कैम और डिजिटल अरेस्ट जैसे बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षित रहने के लिए मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, और व्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग्स अपडेट करना बेहद जरूरी है। साथ ही किसी भी अनजान लिंक या ओटीपी साझा न करने की सख्त सलाह दी गई।

साईबर अपराध की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने या cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में जिले के विभिन्न ब्लॉकों और विद्यालयों में भी इसी तरह की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी ताकि विद्यार्थियों और आमजन को साईबर अपराधों से जागरूक किया जा सके।