Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

साईकिल वितरण योजना से बालिकाओं का शिक्षा के प्रति होगा जुड़ाव – झुंझुनूं जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बालिकाओं को विद्यालय में आकर पढऩे के लिए जो साईकिल वितरण योजना चलाई है वह बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जुड़ाव करने में कारगर साबित होगी। उन्होंने नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना की प्रशंन्सा करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार का छात्राओं की शिक्षा को लेकर एक अहम कदम हैं। उन्होंने कहा कि साईकिल जैसे साधन से बालिकाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही साथ छात्राऐं समय पर विद्यालय में आकर अपनी पढ़ाई पूर्ण करके कम समय में अपने घर जा सकेगी। जिला कलेक्टर सोमवार को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल जे.पी.जानू राजकीय आदर्श उमावि में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, पीरामल फाउण्डेशन के पार्टनर सहयोग से जिला स्तरीय नि:शुल्क साईकिल वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं उनकी लडक़ी को राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क दी गई साईकिल को देखकर अधिक प्रसन्न्ता होगी। साईकिल मिलने से छात्राओं का उत्साहवर्धन होगा, पूरे भारत में आज बड़े से बड़े पदों पर महिला ही हैं, और उन्होंने उपस्थित बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप में से भी अधिकतर बालिकाऐं किसी ना किसी बड़े पद पर कार्यरत हो ये मेरी ईश्वर से प्रार्थना हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मण्ड़ावा विधायक नरेन्द्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने बालिकाओं को साईकिल देना वाला जो काम किया हैं वो वाकई सराहनीय हैं छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल मिलने से घर से विद्यालय पहुंचने में और विद्यालय से घर पहुंचने में काफी कम समय लगेगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि विजयगोपाल, भामाशाह शिवकरण जानू, यूनूस अली भाटी, पीरामल फाउण्डेशन के सौरव राय, अनूज कुमार सहित जिला शिक्षा अधिकारी मूकेश कुमार मेहता, एडीपीसी विनोद जानू, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी गुलजारीलाल, जे.पी. जानू के प्राधानाचार्य मनीराम मण्डीवाल सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे।