Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दबंगो के जेसीबी से पीपल तोड़ते समय दो मोरो की हुई मौत

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] उपखंड के भालोठ निवासी विनोद पुत्र सुखाराम ने पचेरी थाने में मामला दर्ज कराया है कि रात को जेसीबी मशीन के द्वारा पीपल के पेड़ तोड़े जा रहे थे। रात के समय लक्ष्यी वाली ढाणी के अंदर 200 साल पुराने पीपल के पेड़ को जेसीबी से दबंग लोगों द्वारा तोड़ा जा रहा था। उनको रोकने पर ओम प्रकाश पुत्र पहलाद, जय सिंह पुत्र नानडराम ने मारपीट की। वह कहने के बावजूद भी पीपल के पेड़ को तोड़ते रहें। जेसीबी की चपेट में आकर दो मोरो की भी मौत हो गई। जिसकी सूचना पचेरी पुलिस को दे दी गई पचेरी पुलिस मौके पर पहुंची और जे सी बी को जब्त किया। ग्रामीणों ने इस बात को लेकर गांव के अंदर विरोध प्रदर्शन भी किया। पचेरी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।