Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

दरगाह कमेटी द्वारा इस्लामपुर में रोजा इफ़्तार पार्टी का आयोजन

रोजा इफ़्तार पार्टी में पधारें अतिथिगण
      रोजा इफ़्तार पार्टी में पधारें अतिथिगण

कस्बे में स्थित दरगाह में शनिवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दरगाह कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और पीर साहब द्वारा दस्तार बंदी की गई। इस कार्यक्रम मे पहुंचे विधायक श्रवण कुमार का माखर और इस्लामपुर मे कई जगहों पर युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, पीसीसी मेम्बर कांग्रेस नेता जे पी चंदेलिया, योगेंद्र सिंह कालीपहाड़ी द्वारा चोपदार परिवार के आर्थिक सहयोग से दरगाह परिसर मे ट्यूबवैल का शिलान्यास भी किया गया। एम डी चोपदार ने दरगाह कमेटी को ट्यूबवैल का काॅटेशन भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व पंसस जगदेव पुनिया, शरीफ बैग, सफीक खान, युवा नेता आमिर खान, इमरान मंडेलिया, दीनदयाल गर्वा, कृष्ण सांखला, बलराज बिजारणिया, मौहम्मद हुसैन, दीपक बिजारणिया ,शाहरूख खान विक्रम सैनी, आदित्य चौहान, सुनील पड़वा, अभिषेक शर्मा, सोनू पठान,असरफ मोयल गदीनसीन सहित कई लोग मौजूद थे ।