Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनू: आए थे सगाई करने लेकिन हो गया “चट मंगनी पट ब्याह”

Bhairugarh couple marries instantly in dahej-free wedding ceremony

झुंझुनूं, मण्ड्रेला। थाना मण्ड्रेला क्षेत्र के ग्राम भैरूगढ़ में आज एक अनूठी और प्रेरणादायक शादी ने पूरे इलाके का ध्यान खींचा।

सगाई से शादी का फैसला

ग्राम झांझा (बुहाना) निवासी चित्राक्ष यादव (हैड कांस्टेबल, CRPF मिनिस्ट्रीयल) और ग्राम भैरूगढ़ निवासी रविना यादव (एम.एस.सी., बी.एड.) की सगाई का कार्यक्रम 10 अगस्त को आयोजित था। लेकिन दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से सगाई को तुरंत विवाह में बदलने का निर्णय ले लिया।

दहेज पर सशक्त प्रहार

इस शादी की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि यह पूर्णत: दहेज रहित थी। वर पक्ष ने वधू पक्ष से केवल 1 रुपया और नारियल शगुन के रूप में स्वीकार किया। न कोई कार्ड छपा, न भारी भरकम खर्च — बस सादगी और आपसी सहमति से विवाह संपन्न हुआ।

समाज के लिए मिसाल

दुल्हन के पिता संतकुमार यादव झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के चालक हैं। इस अवसर पर नारायण सिंह यादव, हवासिंह यादव, रामनिवास यादव, फूलचंद यादव और वीरसिंह यादव सहित कई रिश्तेदार व ग्रामवासी मौजूद रहे।

लोगों की सराहना

मौके पर मौजूद लोगों ने इसे समाज सुधार की दिशा में सराहनीय कदम बताया और कहा कि ऐसे विवाह समाज में अनावश्यक खर्च और दहेज प्रथा को खत्म करने में मददगार साबित होंगे।