Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दहेज के लालची दरिंदों ने मारपीट कर बहु को निकाला घर से

धिगंड़िया निवासी प्रियंका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] दहेज के लालची दरिंदों ने मारपीट कर बहू को घर से निकाल दिया। पुलिस ने बताया कि धिगंड़िया निवासी प्रियंका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हरियाणा के महेंद्रगढ़ थाने के बलाईचा निवासी रवि दत्त के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति रवि दत्त उसके ससुर रणवीर, सास मूर्तिदेवी व जेठ पवन कुमार उसे दहेज के लिए प्रताड़ना देने लगे। उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने 25 मई को उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।