Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दहेज के पांच लाख रूपए नही देने पर बहु को निकाला घर से

खेतड़ी नगर (हर्ष स्वामी) थाने में एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोठड़ा निवासी मनिषा रानी पुत्री माध्वन ईश्वा हिन्दु ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी नवंबर 2014 में पुतनपुरा हाउस कोड़ीमता (केरला) निवासी अनीस कतिरानतरा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति अनीस, सास रतन्मा व ननद अरोमा पांच लाख रूपए दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पुरी नही होने पर उन्होंने घर से बाहर निकाल दिया।