Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डाक अदालत 18 दिसंबर को: शिकायतों का होगा निस्तारण

Dak Adalat organized at Jhunjhunu Post Office for complaint resolution

झुंझुनूं में डाक अदालत का आयोजन

झुंझुनूं, डाक मंडल झुंझुनूं की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 18 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह डाक अदालत प्रातः 11 बजे से अधीक्षक डाकघर, झुंझुनूं के कार्यालय में आयोजित होगी।

किन सेवाओं से जुड़ी शिकायतों पर होगा विचार

डाक अदालत में निम्नलिखित सेवाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा—

  • काउंटर सेवाएं (डाक व रेल सेवा)
  • विदेशी डाक वस्तुएं
  • पार्सल व बीमाकृत डाक वस्तुएं
  • डाक जीवन बीमा
  • डाक बचत बैंक
  • मूल्य देय वस्तुएं
  • मनीऑर्डर
  • पेंशन संबंधी मामले (केवल मंडल के डाक कर्मियों के लिए)

15 दिसंबर तक भेजें शिकायत

यदि किसी उपभोक्ता को उपरोक्त सेवाओं से संबंधित कोई समस्या या शिकायत है, तो वह अपनी शिकायत का पूर्ण विवरण लिखित रूप में
अधीक्षक डाकघर, झुंझुनूं को 15 दिसंबर 2025 तक अवश्य भेजें।

शिकायतकर्ताओं को किया जाएगा आमंत्रित

प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा।

“जिन मामलों की जांच पूरी होगी, उनके शिकायतकर्ताओं को 18 दिसंबर को डाक अदालत में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा,”
ऐसा डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया।

स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अवसर

डाक अदालत स्थानीय नागरिकों के लिए सीधा संवाद और त्वरित समाधान का बेहतर मंच है, जिससे बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


झुंझुनूं की सरकारी सेवाओं और जनहित की खबरों के लिए जुड़े रहें – Shekhawati Live