Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण सोमवार को डाक कावड़ चढ़ाई

Devotees offering Dak Kawad at Chandreshwar Mahadev temple in Jhunjhunu

झुंझुनूं, श्रावण मास के पावन अवसर पर जिले भर में धार्मिक उल्लास देखने को मिल रहा है। वार्ड नंबर 54 स्थित सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम के पास चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को डाक कावड़ चढ़ाने का आयोजन किया गया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण के दूसरे सोमवार को लोहार्गल धाम से झुंझुनूं तक युवाओं ने दौड़ते हुए गंगाजल लाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

इस मौके पर पार्षद एवं मंदिर पुजारी चंद्रप्रकाश शुक्ला द्वारा विशेष पूजा-अर्चना एवं रुद्राभिषेक किया गया।

कावड़ लाने वालों में विष्णु, दिनेश, सत्यम, मुकेश, सोनू मीणा, राकेश, राहुल, लक्की, तरूण, मोहित, रवी, आदित्य, अमन, सचिन, यश, प्रकाश निहाल आदि युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्थानीय नागरिक राम अवतार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र लालपुरिया, सचिन शुक्ला सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।