पूर्व मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने की झुंझुनू में हुए पुलिस लाठी चार्ज की निंदा
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले में दलित युवक सुभाष मेघवाल की हत्या के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज की पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने कड़ी निंदा की है।
सोशल मीडिया पर जताई तीखी प्रतिक्रिया
डॉ. शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि
“झुंझुनूं में दलित युवक की हत्या के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है।“
उन्होंने लिखा कि झुंझुनूं में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
हत्यारों और पुलिस दोषियों पर कार्रवाई की मांग
डॉ. शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि
- सुभाष मेघवाल के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।
- लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
“मैंने लाठीचार्ज में घायल हुए प्रदर्शनकारियों से बात की है और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ,“
– डॉ. राजकुमार शर्मा, पूर्व मंत्री
उन्होंने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की
झुंझुनूं में दलित युवक की हत्या का इंसाफ मांग रहे लाेगों पर पुलिस का लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है। झुंझुनूं जिले में प्रशासन का कोई कंट्रोल नहीं बचा है, वर्तमान सरकार में पूरे जिले में अपराध बढ़े हैं। इसी की बानगी है कि बैखौफ गुंडों ने दलित युवक सुभाष मेघवाल की मारपीट कर हत्या कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे दलित समाज के लोगाें पर पुलिस का लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी प्रदेश सरकार से मांग है कि सुभाष मेघवाल के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो और लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाए। मैंने अभी लाठीचार्ज के घायलों से बात की है, भगवान उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें।