Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दलित परिवार पर जानलेवा हमले के आरोपियों के गिरफ़्तारी की मांग

भीम सेना ने सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

भीम सेना ने आज जिला मुख्यालय पर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पुलिस थाना खेतड़ी के किशनपुरा गांव के दलित परिवार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। अंबेडकर पार्क से रैली के रूप में नारे लगाते हुए भीम सेना के कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौपा। भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम किशनपुरा में 26 मई को दलित समुदाय की भूमि से अवैध खनन करने वाले माफियाओं की शिकायत करने पर रंजिश के चलते दलित परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। जिसके आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञापन में बताया गया है कि एक समाज विशेष के 35- 40 लोगों ने लाठियों, सरियों, तलवार आदि धारदार हथियारों से उस परिवार पर जानलेवा हमला किया तथा महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ किया। हमले में डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हुए लोगों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है। वहीं घटना के नामजद आरोपी अभी तक खुले घूम रहे हैं साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों को धमकियां भी दे रहे हैं। भीम सेना ने अवैध रूप से किये जा रहे खनन को रोककर नामजद सभी आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की मांग की है। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट पर पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा।