Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: शेखावाटी लाइव की खबर के बाद झुंझुनू प्रशासन की टूटी नींद

Jhunjhunu electric pole replaced after news report, locals thankful

झुंझुनूं, शहर के श्री गोपीनाथ जी मंदिर के पास बीते सात दिनों से क्षतिग्रस्त पड़ा 11 हजार केवी लाइन वाला बिजली पोल आखिरकार बदला गया। यह कार्रवाई तब हुई जब शेखावाटी लाइव ने क्षेत्रीय समस्या को प्रमुखता से उठाया

पूर्व पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह खींची ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से यह पोल पूरी तरह से टूट गया था। इसकी सूचना बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को बार-बार देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई

शेखावाटी लाइव से संपर्क कर उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग दहशत में जी रहे थे क्योंकि पोल पर 11000 केवी की लाइन गुजर रही थी और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।

खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नया पोल लगाकर स्थिति को सुरक्षित किया।

इस त्वरित कार्रवाई पर क्षेत्रवासियों ने शेखावाटी लाइव का आभार जताया। जितेंद्र सिंह खींची ने कहा—

आप जैसे मीडिया की वजह से ही आज जनता की आवाज़ सुनी जाती है।

इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि सशक्त पत्रकारिता से प्रशासन को नींद से जगाया जा सकता है।