कोतवाली पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई, फरारी खत्म
झुंझुनूं शहर में चर्चित हिस्ट्रीशीटर डेनिश बावरिया हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी और फरार आरोपी सुरेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी गोपाल सिंह ढाका (RPS) के सुपरविजन में की गई।
डीएसटी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
थानाधिकारी श्रवण कुमार नील (कोतवाली झुंझुनूं) और डीएसटी प्रभारी सरदारमल के नेतृत्व में गठित टीमों ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरेन्द्र गुर्जर निवासी गोवला, थाना सुलताना को दबिश देकर गिरफ्तार किया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 की शाम डेनिश उर्फ नरेश कुमार अपने साथियों के साथ पटाखों और नकदी लेकर जा रहा था। इस दौरान चूरू बाइपास के पास कई वाहनों से घेराबंदी कर उस पर जानलेवा हमला किया गया।
पीड़ित के अनुसार
- लोहे की पाइपों और सरियों से बेरहमी से हमला किया गया
- जबरन गाड़ी में डालकर रसोडा गांव के जोहड़ में ले जाकर फेंक दिया
- नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और वाहन लूट लिया गया
गंभीर हालत में घायल को पहले झुंझुनूं और बाद में एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार
इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शेष फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी। इसी क्रम में 5 जनवरी 2026 को सूचना के आधार पर सुरेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: सुरेन्द्र गुर्जर
- पिता का नाम: भोलाराम गुर्जर
- उम्र: 22 वर्ष
- निवासी: गोवला, थाना सुलताना, झुंझुनूं
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।