Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

दस दिन में 5-7 पशुओं की मौत, कुते से संक्रमण की आंशका जताई

गुडा डहर की कुतकपुरा की ढाणी में

मंडावरा [ झाबर मल शर्मा ] निकटवर्ती ग्राम गुडा डहर की ढाणी कुतकपुरा में 10 दिन में 5-7 पशुओं की मौत होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने एक कुते की मवेशी को काटने की वजह से संक्रमण की आंशका जताई है। ग्रामीणों में रोहितास सैनी ने बताया कि संक्रमण से पशुओं की मौत का सिलसिला अभी जारी है। शानिवार को एक भैंस मर गई और दो भैंस अभी तड़प रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 दिन में एक पागल कुते ने एक पशु को काट दिया था जिससे संक्रमण फैल गया।