Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दस दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का समापन

93 मरीजों का ऑपरेशन व 548 का किया उपचार

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के मंडी स्थित गेस्ट हाउस में पिछले दस दिन से चल रहे विशाल नि:शुल्क अर्श-भगन्दर शल्य चिकित्सा कैंप का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सतीश कुमार थे विशिष्ट अतिथि बिजली विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर दयानन्द जांगिड़ थे, अध्यक्षता वृंदावन से पधारे आचार्य रामदेव ने की। आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित शिविर में क्षेत्र व दूर दराज के 641 मरीज पहुंचे जिनमें 93 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया बाकी का उपचार कर दवा दी गई। शिविर व्यवस्थापक शिवचरण गोयल व व्यापार संघ जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता ने आए हुए अतिथियों व चिकित्सकों की टीम को माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. आरके यादव, मदन सैनी, आयुष चिकित्सक पवन सैनी, कैलाश शर्मा, महावीर शर्मा, प्रमोद, रामगोपाल पारीक सहित मरीज व गण्मान्य नागरिक मौजूद रहे।