दायमा ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात,शैक्षिक विकास के लिए दिए सुझाव

झुंझुनू, महनसर निवासी मुंबई प्रवासी व्यवसायी बीके दायमा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनके जयपुर आवास पर मुलाकात की। दायमा ने जिले में राजकीय विद्यालयों के भौतिक व शैक्षिक विकास पर विस्तृत चर्चा की व उपयोगी सुझाव दिए। विशेष रूप से भामाशाहों के जिले झुन्झुनू में मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना पर उन्होंने सुझाव दिए । उन्होंने बताया कि शेखावाटी के भामाशाह करोड़ो रुपये दान करने को तैयार है पर इस योजना में पैसा स्वीकृति में लगने वाली देरी को कम कर तय समय सीमा में जिला व राज्य स्तर से स्वीकृतियां जारी हों तो ही भामाशाह के दान की उपयोगिता व विद्यालय की तात्कालिक आवश्यकता की पूर्ति होगी। मंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए शीघ्र व्यवस्था में आवश्यक सुधार का आश्वासन दिया। दायमा ने महनसर के राजकीय विद्यालयों के शैक्षिक व भौतिक विकास के बारे में जानकारी दी तथा शिक्षा मंत्री को अपने पैतृक गांव ऐतिहासिक व पर्यटन नगरी महनसर,झुन्झुनू आने का निमंत्रण भी दिया।