Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu : डिप्टी सीएमएचओ ने इस्लामपुर CHC और काली पहाड़ी PHC का किया निरीक्षण

DCMHO inspecting medical facilities in Jhunjhunu amid heatwave

झुंझुनूं, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने सोमवार को जिले के इस्लामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और काली पहाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का निरीक्षण किया।

हीटवेव और मौसमी बीमारियों की तैयारी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने हीट वेव और क्लाइमेट चेंज के अंतर्गत की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया। साथ ही मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।

दवाओं की उपलब्धता और रिकॉर्ड जांच

उन्होंने दोनों संस्थानों में उपलब्ध दवाओं का निरीक्षण किया और कहा कि किसी भी दवा की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की एनसीडी (Non-Communicable Diseases) की स्क्रीनिंग कर रिपोर्ट को समय पर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

“गर्मी और मौसमी बदलाव को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों की सक्रियता बेहद जरूरी है।”
डॉ. भंवर लाल सर्वा, डिप्टी सीएमएचओ

चेकलिस्ट और सुधार के निर्देश

उन्होंने डेली हॉस्पिटल चेकलिस्ट भरने और उसमें पाई गई कमियों में त्वरित सुधार के निर्देश भी दिए, जिससे मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।