Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ के गांधी पार्क मिला युवक का शव

शव मिलने की सूचना पर मौके पर लगी लोगों की भीड़

फिलहाल पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश

झुंझुनूं, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के नगर पालिका के सामने गांधी पार्क में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को मृतक युवक की जेब से एक पहचान पत्र मिला है जिसमें प्रथम दृष्टया में युवक हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है । पुलिस ने शव को नवलगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है नवलगढ़ सीआई विनोद सांखला ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया में नशे की अधिकता के कारण युवक की मौत बताई जा रही है।आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम लक्की होना पाया है व हनुमानगढ़ जिले का है।