बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर डिफेंस स्कूल में सम्मान समारोह
झुंझुनूं। जिला मुख्यालय स्थित डिफेंस पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित विशेष समारोह में बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
चेयरमैन ने सराहा विद्यार्थियों और शिक्षकों का समर्पण
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जी. एल. कालेर के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा, “छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने यह गौरवपूर्ण परिणाम संभव किया है।“
टॉपर्स को मंच पर पहनाया गया साफा व माला
12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर साफा, माला और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रशासन के अनुसार, कई विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
कला वर्ग में तनीषा रही अव्वल
कला वर्ग में
- तनीषा – 97.20%
- रितिक्षा – 97.00%
- तनिष्का – 95.80%, सादिया – 95.40%, जैनब – 95.20%, शिव कुमार – 94.40%
- अन्य विद्यार्थी जैसे सना खान, पलक, नवदीप, प्रीति, वर्तिका, गुड्डू कुमावत, नीहारिका, प्रिया ने भी 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए।
विज्ञान वर्ग में अलशफ़ा सबसे आगे
- अलशफ़ा – 95.40%, अजय डागर – 94.20%, अंशु कुमारी – 93.80%
- रचना चौधरी – 91.40%, आइशा – 91%, पीयूष यादव – 90.20%, पारुल कुमावत – 90%
संस्थान निदेशक ने दी शुभकामनाएं
संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “यह सफलता आने वाले वर्षों के लिए प्रेरणा बनेगी।“
समारोह में मौजूद रहे स्कूल परिवार व अभिभावक
इस अवसर पर महेन्द्र सैनी, राम सिंह, पीसीआई हैड अनूप सिंह, समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। स्कूल परिसर में उत्साह और गर्व का माहौल छाया रहा।